THE MOST CONTAGIOUS
.सबसे ज्यादा संक्रामक
------------------------------
सबसे ज़्यादा संक्रामक क्या है ?
क्षय रोग के जीवाणु !
ज़ुकाम के विषाणु ?
या फिर एड्स के विषाणु ?
शायद इनमें से कोई नहीं
क्योंकि इनका मन और मूल्य में संक्रमण नहीं होता
मैं डरता हूं तो उस उजले विषाणु से
जो हर जवान होती कोशिका पर
नज़रें गड़ाए रहता है ।
इसका संक्रमण ऐसे होता है
जैसे घुसता है बाढ़ का पानी गांव में, रात के अंधेरे में ।
यह ऐसे चाल देता है आदमी को
जैसे सीलन भुरभुरी बना देती है दीवार को
और ज़ंग खा जाती है लोहे को ।
लेकिन ताज़्जुब तो यह है कि
इसका संक्रमण होते ही
दिमाग़ की कोशिकाएं हो जाती हैं शातिर
और दिल की कोशिकाएं कठोर ।
शब्द दोमुंहे हो जाते हैं
और दृष्टि उजले रंग के प्रति वर्णान्ध ।
आंखों का पानी सूखने लगता है
और पुतलियों में छा जाती है हवस ।
भीड़ को देखते ही
उल्टियां शुरू हो जाती हैं
जिनमें होते हैं नीति,आदर्शों और आश्वासनों के थक्के।
हां , यह संक्रमण किस सीमा तक हुआ है
यह जानने के लिए
एक जूँ पकड़कर संक्रमित कानों पर रखिए
और गला फाड़कर चिल्लाइए
मेरा विश्वास है कि
वह टस से मस नहीं होगी ।
'सत्य और निष्ठा ' की शपथ की महौषधि
इन विषाणुओं के लिए हो जाती हैं बेअसर
और गांधी की प्रतिमाओं के चबूतरे
बन जाते हैं प्रजनन के स्थान ।
बाढ़ के लौट के बाद का कीचड़
और नरसंहारों के बाद की लाल धरती
बहुत उपजाऊ होती है
वहां जाते ही इनमें पचखियां फूटने लगती हैं ।
मित्रों !
धर्म बजबजा रहे हैं
मान्यताएं सांसत में हैं,
शब्द संकट में हैं,
परिभाषाएं पसरी हुई हैं,
व्याख्याएं सिकुड़ी हुई हैं
और जीवन घिसट रहा है ।
यह सारा परिदृश्य है
केवल एक अनचाहे संक्रमण के कारण ।
THE MOST CONTAGIOUS
************************
What is the most infectious?
Bacteria of Cancer!
Virus of influenza?
Or else, Virus of Aids?
Probably, none of these.
Because, these don't nurture infection
In their mind and value.
And rust spoils iron
But, strange phenomenon about this is
As soon as it infects
And vision turns colour-blind
To bright colors
One becomes emotionally unmoved
And lust dominates vision
When confronted with crowd
Vommitings begin
Comprising of clots of policies, ideals and assurances
Yes, for knowing the limit of
This infection
Place a lice on infected ears
And vociferate
I firmly believe
It won't move an inch
An oath of grand medicine of
"Truth and dedication'
Turns ineffective for these bacteria
And raised platforms for statues of Gandhi
Turn into breeding locations.
Mud that follows with retreated flood
And blood-smeared earth after massacres
Is very fertile and productive.
Friends!
Religions are shaking
Beliefs are in tatters
Words are in danger
Definitions are stretching
Explanations are shrinking
And life is dragging on
All this scenario is
Due to this one unwanted contagion.
TRANSLATED BY RAJNI CHHABRA
Comments
Post a Comment