International Translation Day
International Translation Day ********************** अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की सभी सुधि पाठकों व् अनुवादकों को हार्दिक बधाई / मैं विशेष रूप से आभारी हूँ इन अनुवादक मित्रों की जिन्होंने मेरे कुछ काव्य- संग्रहों व् चुनिंदा कविताओं का विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया/ डॉ श्यामल कुमार मजूमदार व् सुबीर मजूमदार : अंग्रेज़ी काव्य संग्रह MORTGAGED का बंगाली मेंअनुवाद रवि पुरोहित: अंग्रेज़ी काव्य संग्रह MORTGAGED का राजस्थानी अनुवाद डॉ शिव कुमार प्रसाद : हिंदी काव्य संग्रह 'पिघलते हिमखंड ' का मैथिली अनुवाद 'पघलेत हिमखंड ' हिंदी काव्य संग्रह 'होने से न होने तक ' का मैथिली अनुवाद प्रकाशनाधीन तेजिंदर चण्डहोक: हिंदी काव्य संग्रह 'होने से न होने तक ' का पंजाबी अनुवाद 'होण तो न होण तक ' ...