*इंडिया नेटबुक्स और बीपीए फाउंडेशन द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन*



A





 *इंडिया नेटबुक्स और बीपीए फाउंडेशन द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन*

---------------------------------------
*चित्रा मुद्गल को वेदव्यास सम्मान और प्रताप सहगल वागीश्वरी सम्मान”
----------------------------
*देश-विदेश के कुल 52 साहित्यकार-पत्रकार सम्मानित हुए*
-----------------------------
आज इंडिया नेट बुक्स, बीपीए फाउंडेशन और अनुस्वार पत्रिका द्वारा दिल्ली के मयूर विहार स्थित क्राउन प्लाजा होटल में अपने ०वार्षिक साहित्यकार सम्मान उत्सव” का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के कुल 52 वरिष्ठ, युवा और बाल साहित्यकारों सहित जाने-माने पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। डॉ संजीव कुमार द्वारा रचित सरस्वती वंदना का गायन भी सीमा चड्डा द्वारा किया गया। इसके उपरांत डॉ मनोरमा कुमार एवं कामिनी मिश्रा द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
मंचस्थ विद्वानों में श्रीमती चित्रा मुद्गल,जनसत्ता के प्रधान संपादक मुकेश भारद्वाज, डा बीना शर्मा,निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान, व्यंग्य यात्रा के संपादक प्रेम जनमेजय ,जयपुर से फारूक अफ़रीदी एवं राजेन्द्र मोहन शर्मा, रायपुर से व्यंग्यश्री गिरीश पंकज, दिल्ली से महेश दर्पण,नाटककार प्रताप सहगल एवं मुख्य अतिथि श्री अनुज भटनागर डी जी, बीआईएस थे।सान्निध्य में थे श्री हरिसुमन विष्ट, राजेन्द्र पनपालिया, दामोदर खाड्से, पवन जैन, सिद्धार्थ धीगरा आदि।
स्वागत के बाद कार्यक्रम का संचालन कर रहे लोकप्रिय साहित्यकार डॉ लालित्य ललित और युवा साहित्यकार रणविजय राव ने इंडिया नेटबुक्स के निदेशक डॉ संजीव कुमार कुमार को संस्थाओं का परिचय देने के लिए आमंत्रित किया। डॉ संजीव ने संक्षेप में इंडिया नेटबुक्स, बीपीए फाउंडेशन और अनुस्वार पत्रिका के कार्यकलापों एवं भावी योजनाओं के बारे में बताया।
सम्मान समारोह में सर्वप्रथम वरिष्ठ कथाकार श्रीमती चित्रा मुद्गल को “वेदव्यास सम्मान” तथा प्रख्यात नाटककार प्रताप सहगल को “वागीश्वरी सम्मान” जैसे शिखर सम्मानों से सम्मानित किया गया।
साहित्य विभूषण सम्मान सर्वश्री फारुक अफ़रीदी, गिरीश पंकज, राहुल देव, राजेन्द्र मोहन शर्मा मुकेश भारद्वाज और प्रबोध कुमार गोविल को दिया गया।
साहित्य भूषण सम्मान विवेक रंजन श्रीवास्तव,अरूण अर्णव खरे, धर्मपाल महेंद्र जैन (कनाडा), उर्मिला शिरींष, सुधीर शर्मा, जय प्रकाश मानस, श्याम सखा श्याम, हरिप्रकाश राठी, दिव्या माथुर (यूके) अनिता कपूर (यूएसए) संध्या सिंह (सिंगापुर), वीना सिन्हा (नेपाल) एवं मंजू लोढ़ा, को दिया गया।
साहित्य रत्न पुरस्कार अंजू खरबंदा, स्वाति चौधरी, सीमा चडढा, अपर्णा चार्वी अग्रवाल, प्रत्यूष छाबड़ा, प्रदीप कुमार (मनोरमा ईयर बुक} आलोक शुक्ला, सुषमा मुनीन्द्र, यशोधरा भटनागर, मनोज अबोध, जयराम जय, धरमपाल साहिल,रोहित कुमार हैप्पी (न्यूजीलैंड), गंगााराम राज़ी, बलराम अग्रवाल, कमलेश भारतीय, देवेंद्र जोशी , राम अवतार बैरवा, शैलेंद्र शर्मा, सुभाष नीरव एवं पारूल तोमर को दिया गया।
समाज सेवा में संलग्न सेवियों को समाज रत्न पुरस्कार दिए गए- आलोक शुक्ला, संजय मिश्रा, दीप्ति त्रिवेदी, प्रेम विज, सुधीर आचार्य, एवं वरुण महेश्वरी।
तदुपरांत पुस्तकों के लोकार्पण हुआ जिसमें इंडिया नेटबुक्स की “कथामाला” श्रृंखला की प्रथम पुष्प चित्रा मुद्गल की मेरी कहानियों का विमोचन भी किया गया । साथ ही, लालित्य ललित की रचनावली के छह खंड लोकार्पित किए गए, जिनका संपादन सुपरिचित साहित्यकार डा संजीव कुमार ने किया है । डा संजीव द्वारा संपादित साक्षात्कारों के संग्रह “इदं न मम्” व “यथावत” तथी प्रवासी भारतीयों की कविताओं का संग्रह “पंछी मेरे देश के” सहित इंडिया नेटबुक्स प्रकाशित 20 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया ।
इंडिया नेटबुक्स से प्रकाशित इन पुस्तकों का लोकार्पण वरिष्ठ कथाकार चित्रा मुद्गल और बीना शर्मा और साथ में श्री प्रताप सहगल, श्री प्रेम जनमेजय, मुकेश भारद्वाज. फारुक आफ़रीदी. राजेन्द्र मोहन शर्मा, प्रबोध गोविल, महेश दर्पण, शैलेंद्र कुमार शर्मा, डा संजीव कुमार, डा मनोरमा कुमार, कामिनी मिश्रा एवं तनुज सिद्धार्थ के हाथों किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रणविजय राव, डॉ लालित्य ललित और पूनम माटिया जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति डॉ संजीव कुमार और डॉ मनोरमा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम अति सफल रहा ॥
रिपोर्ट: रणविजय राव

Thanks to Almighty for bestowing Dear Prtyush with this Literary Honour In a grand and well- organized function organized by India Netbooks and B. P. A. Foundation, Noida, @ Crown Plaza, Mayur Vihar, 53 literary dignitaries were honoured today. Budding poet Dear Prtyush Chhabra (my grandson) was felicitated for his debut Poetry Book FIRST FLIGHT. Among the galaxy of literary icons, ( to mention a few)Ms. Chitra Mudgal Ji, Pratap Sehgal Ji, Prem Janmejay Ji, Farook Afridi Ji, Shalendra Kumar Sharma Ji, Subhash Neerav Jiand several NRI writers, Prtyush is the youngest , distinguished Poet awarded today for his literary contribution.
Rajni Chhabra
All reactions:
Anju Dua Gemini

Comments

Popular posts from this blog

WHITE PIGEON

RECOLLECTING OBLIETRATED: AUTHOR SPEAKS: KAVI ANURAG

ABOUT MY POETRY ON AI